NewSmsPunch Chat Room

Hindi shayari


Hindi shayari 

बिछड़ के तुमसे ज़िन्दगी सज़ा लगती है
ये सांस भी जैसे मुझसे ख़फ़ा लगती है
अगर उम्मीद--वफ़ा करूँ तो किससे करूँ
मुझको तो मेरी ज़िंदगी भी बेवफा लगती है.

नफरत को मोहब्बत की आँखों में देखा,
बेरुखी को उनकी अदाओं में देखा,
आँखें नम हुईं और मैं रो पड़ा
जब अपने को गैरों की बाहों में देखा

भंवर से निकलकर किनारा मिला है,
जीने को फिर से एक सहारा मिला है,
बहुत कशमकश में थी ये ज़िंदगी मेरी,
उस ज़िंदगी में अब साथ तुम्हारा मिला है

ज़िन्दगी से यही गिला है मुझे,
तू बहुत देर से मिला है मुझे,
तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल,
हार जाने का हौसला है मुझे
  
रूठी जो जिदंगी तो मना लेंगे हम,
मिले जो गम वो सह लेंगे हम,
बस आप रहना हमेशा साथ हमारे तो,
निकलते हुए आंसूओ में भी मुस्कुरा लेंगे हम

दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है,
बातें करने का अंदाज हुआ करता है,
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती,
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है!


Dear blog readers
Hello, I am not a professional shire. I am putting shayari in front of you because of my love for my hobby and poetry. All shayari kept in my blog has been heard, read or seen from anywhere but I have not written it myself. The readers have been given a good way to get poems and jokes from one place to another. If you like shayari and joke on my blog, like commenting or commenting, I encourage you to do so. I am grateful to all the people for sharing and sharing, and thanks for that. If you want to keep your poetry in my blog, then you can send it in a comment box and send it to my dear readers through my blog. I will post in your blog with your name.
Thank you.

Hindi shayari


Hindi shayari

जिस जिस ने मुहब्बत में,
अपने महबूब को खुदा कर दिया,
खुदा ने अपने वजूद को बचाने के लिए,
उनको जुदा कर दिया

आग दिल में लगी जब वो खफ़ा हुए,
महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो,
पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा हुए!

दिल का हाल बताना नहीं आता
किसी को ऐसे तड़पाना नहीं आता ….
सुनना चाहते हैं आपकी आवाज़ ….
मगर बात करने का बहाना नहीं आता….

यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है ,
ये वो गुनाह है जो हम बार बार करते हैं ,
जलकर हसरत की राह पर चिराग,
हम सुबह और शाम तेरे मिलने का इंतज़ार करते हैं।

मेरे दिल में तेरे लिए प्यार आज भी है
माना कि तुझे मेरी मोहब्बत पर शक आज भी है
नाव में बैठकर जो धोए थे हाथ तूने
पूरे तालाब में फैली मेंहदी की महक आज भी है

मेरी साँसों में बिखर जाओ तो अच्छा है
बन के रूह मेरे जिस्म में उतार जाओ तो अच्छा है
किसी रात तेरी गोद में सिर रख कर सो जाऊँ मैं
उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा है

तुझे इनकार है मुझसे, मुझे इकरार है तुझसे,
तू खफा है मुझसे, मुझे चाहत है तुझसे,
तू मायूस है मुझसे, मुझे खुशी है तुझसे,
तुझे नफ़रत है मुझसे और मुझे प्यार है तुझसे

Dear blog readers
Hello, I am not a professional shire. I am putting shayari in front of you because of my love for my hobby and poetry. All shayari kept in my blog has been heard, read or seen from anywhere but I have not written it myself. The readers have been given a good way to get poems and jokes from one place to another. If you like shayari and joke on my blog, like commenting or commenting, I encourage you to do so. I am grateful to all the people for sharing and sharing, and thanks for that. If you want to keep your poetry in my blog, then you can send it in a comment box and send it to my dear readers through my blog. I will post in your blog with your name.
Thank you.

HINDI SHAYARI

किसी की यादो को रोक पाना मुश्किल है
रोते हुए दिल को मनाना मुश्किल है
ये दिल अपनो को कितना याद करता है
ये कुछ लफ्जो में बयाँ कर पाना मुश्किल है
In this page you will find many funny Hindi jokes, poems, jokes, poems, joke shayari, shayari jokes, funny jokes in hindi shayari, Hindi jokes shayari, Hindi shayari, Hindi shayari jokes, funny jokes shayari, joke shayari, shayari joke, Hindi Jokes Shayari, Comedy Hindi Shayari. Share your jokes on Facebook, WhatsApp, Twitter to your friends.

Funny Shayari Hindi Jokes Funny Jokes in Hindi 120 Words Funny SMS Facebook Whatatsapp New SMS Messages Free Download Best Top Funny Jokes Comedy Short

Love Shayari in Hindi: after the whitspace status in Hindi and breaking the UP status, today we are going to share top love poetry in Hindi. Many people today are in search of Hindi status or Hindi poetry. When you feel loved, you need the best love poetry in Hindi to send your boyfriend. Finding the best Hindi Shayari on love is very difficult. We have a tragic situation in Hindi for whatsapp.


Failure in Hindi: Status alone in Hindi and after friendship quotes in Hindi, today we are going to share with us the top bafa status in Hindi. When a person feels cheated in love, then he is in search of some unfavorable condition in Hindi. If you feel like cheating in love then you should use our best betrayal Hindi status. This collection also includes Bhaavafa SMS in Hindi. We also have quotation collection in Gujarati position and anger.

HINDI SHAYARI



बदलना आता नहीं हमे मौसम की तरह, 
हर इक रुत में तेरा इंतज़ार करते हैं, 
ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक, 
कसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना प्यार करते हैं 


बेझिझक मुस्कुराये जो भी गम है,
जिंदगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम है 


न पूछो हालत मेरी रूसवाई के बाद,
मंजिल खो गयी है मेरी, जुदाई के बाद,
नजर को घेरती है हरपल घटा यादों की,
गुमनाम हो गया हूँ गम-ए-तन्हाई के बाद 


किसी की यादो को रोक पाना मुश्किल है
रोते हुए दिल को मनाना मुश्किल है
ये दिल अपनो को कितना याद करता है
ये कुछ लफ्जो में बयाँ कर पाना मुश्किल है 


प्यार किया बदनाम हो गए,
चर्चे हमारे सरेआम हो गए,
ज़ालिम ने दिल उस वक़्त तोडा,
जब हम उसके गुलाम हो गए

 
NewSmsPunch | Send Free Sms Online in Pakistan | Comedy | Good Morning | Adult | Romantic | Birthday © 2012 | Powered by chattinghome.blogspot.com Specially Made for public chat rooms